तालिबानियों के द्वारा Afghanistan पर कब्जा किए जाने के बाद यहां से तकरीबन हर दिन ही ऐसी ऐसी तस्वीर सामने आती है जिन्हें देखकर दिल दहल जाता है। Afghanistan में लगातार तालिबानियों के बढ़ते कहर के चलते खौफ़ के मारे लोग अपने मासूम बच्चों को अमेरिका के सैनिकों के हवाले करते नजर आ रहे हैं। वही यहां से लगातार आत्मघाती हमलो का शिकार बने लोगों की तस्वीरें देखकर रूह कांप उठती है।
भारतीय नए दोस्त बनाना है तो इस लिंक पर click करके अभी Sajhi app डाउनलोड करें
Afghanistan girl viral photo
इस वक्त हालात ऐसे हो गए हैं कि दुनिया भर के जितने लोग भी Afghanistan में मौजूद है उन लोगों को तालिबानियों के चंगुल से आजाद करने के लिए जद्दोजहद की जा रही है। इसके अलावा कई देश ऐसे भी हैं जो Afghanistan के नागरिकों के लिए मदद को आगे आए हैं और अपने देश के नागरिकों के साथ-साथ अफगानिस्तान के नागरिकों को भी बाहर निकालने में सहायता दे रहे हैं। अफगानिस्तान के नागरिकों को बाहर निकाल कर यह देश अपने वहां इन्हें शरण दे रहे हैं। एक ऐसी ही शरणार्थी बच्ची की इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल की जा रही है।
ये भी पढ़ें
- Google’ Manhattan Office Building’ New York’ पर $2.1 बिलियन खर्च करेगा
- जनता समझ गई है? पिछले डेढ़ साल की तरह भारत से सऊदी अरब की Direct Flights खोलने को लेकर हुई बातचीत रिजल्ट जीरो!
- सऊदी हुकूमत ने National Day of Saudi Arabia 2021 पर किया बडा ऐलान! कह दिया कि National Day 23 सितंबर 2021 के दिन सभी
- Saudi iqama, और वीजा Nov-30-2021 तक मुफ्त में बढ़ाया गया
- Final Exit Visa लगने के बाद सउदी नही छोड़ते तो देना पड़ेगा 1000 SAR का जुर्माना
इस तस्वीर में एक छोटी बच्ची है जो कि अपने परिवार वालों के साथ तालिबानियों से आजाद होकर सुरक्षित रूप से बेल्जियम पहुंच चुकी है। तालिबानियों से आजाद होकर यह बच्ची बेहद खुश नजर आई, Afghanistan से बाहर निकलकर इसे इस तरह से उछलते कूदते और खुश होते देखा गया कि इस लड़की की खुशी को देखकर लोगों ने इस तस्वीर को साल की सबसे अच्छी तस्वीर करार दिया है।